सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

पहाड़ों की रानी मसूरी में हिलदारी आंदोलन के तहत राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय में स्वच्छता कर्मियों के लिए निःशुल्क

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में हिलदारी आंदोलन के तहत राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय में स्वच्छता कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मियों के परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण व विभिन्न जांच करवाई। इस मौके पर रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। राजकीय सेंट मेंरी चिकित्सालय एवं हिलदारी आंदोलन के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता कर्मियों व उनके परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर प्रातः दस बजे से तीन बजे अपराहन तक चला जिसमें 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में आठ चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण किया व विभिन्न जांच की। जिसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, आंखों के रोग और पैथोलाॅजी सहित अनेक जांच की गई और रोग का पता चलने पर निःशुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके पर राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय के अधीक्षक डा. आरसीएस पंवार ने बताया कि एक नागरिक के होने के नाते शहर को साफ रखने वाले लोगों का सहयोग करना एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

जिसके तहत यह शिविर लगाया गया वहीं कहा कि आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाये जाते रहेंगे। जिन कर्मचारियों का स्वास्थ्य ठीक नहीं पाया गया उनका उपचार आगे भी किया जायेगा। वहीं कहा कि उनके अटल आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूड़े के साथ लगातार संपर्क में रहने के कारण अधिकांश मरीजों को किसी प्रकार का स्किन इंफेक्शन, पेट दर्द या पथरी आदि की समस्या हो जाती है। साथ ही कठिन जीवन शैली के कारण अनीमिया और वीकनेस भी रहती है। इन सबसे निपटने के लिए नियमित तौर पर इनके साथ कार्य किया जायेगा। शिविर में शहर के दूर दराज से आये कूड़ा प्रबंधकों ने शिविर में रोग परीक्षण पर संतोष व्यक्त किया।

संपेरा बस्ती में कूड़ा बीनने वाले संतोष ने बताया कि उन्हें पहलीबार लगा कि समाज उनके लिए कुछ कर रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ- साथ इस प्रकार की पहचान मिलना भी जरूरी होता है। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय सभासद दर्शन सिंह रावत ने कूडा बिनने वालों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई व कहा कि कोई भी सफाई कर्मी मदद के लिए उनके कार्यालय में बेझिझक आ सकता है। स्वास्थ्य शिविर समाप्त होने के बाद चिकित्सकों एवं स्वयंसेवकों ने गांधी चैक से अंबेडकर चैक तक सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।