इंसानियत हुई शर्मसार, एक मां को बेटे के शव के साथ सड़क पर गुजारनी पड़ी रात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंसानियत हुई शर्मसार, एक मां को बेटे के शव के साथ सड़क पर गुजारनी पड़ी रात

NULL

हैदराबाद : हैदराबाद में कुकाटपल्ली क्षेत्र के वेंकटेश्वर नगर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उसके मकान मालिक ने घर में घुसने से उस वक्त मना कर दिया जब उसके बेटे की डेंगू के चलते मौत हो गई। इस वजह से महिला को अपने 10 साल के बेटे के शव के साथ पूरी रात सड़क पर बारिश के बीच गुजारनी पड़ी। दरअसल मकान मालिक ने शव को घर के अंदर लाने की अनुमति नहीं दी थी।

 

ईश्वरम्मा और उनका छोटा बेटा सुरेश के शव के साथ रातभर बैठे रहे। जिसकी डेंगू से मौत हो गई थी. भारी बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद मकान मालिक जगदीश गुप्ता ने दया नहीं दिखाई। कुछ स्थानीय लोगों ने तिरपाल की व्यवस्था की और ताबूत लेकर आए।

बच्चे की मौत सरकार द्वारा संचालित नीलोफर अस्पताल में बुधवार शाम को हुई और ईश्वरम्मा उसके शव को घर ले आईं। गुप्ता ने शव को अंदर लाने की अनुमति देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसकी बेटी की हाल ही में शादी हुई है। ऐसे में घर में शव रखना अपशकुन होगा. आसपास के लोगों ने गुप्ता के इस अमानवीय और शर्मनाक कृत्य की निंदा की और अंतिम संस्कार के लिए चंदा इकट्ठा किया। बता दें महबूबनगर जिले की रहने वाली महिला पिछले चार सालों से अपने दोनों बेटों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।