कश्मीर में हो रहा हैं मानवाधिकारों का उल्लंघन : ममता बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में हो रहा हैं मानवाधिकारों का उल्लंघन : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीर को लेकर विश्व मानवतावादी दिवस के मौके मोदी सरकार पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीर को लेकर विश्व मानवतावादी दिवस के मौके पर  मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कश्मीर में मानवाधिकार और शांति के लिए दुआ करते हैं।
ममता ने ट्वीट कर कहा, “मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं वर्ष 1995 में लॉकअप में हुई मौतों के मामले में मानवाधिकारों के बचाव के लिए 21 दिनों तक सड़क पर थी।” आपको बता दें कि ममता लगातार कश्मीर के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कुछ दिन पहले ममता ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कश्मीर को लेकर दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र किया था।
1566199917 mamata
उन्होंने कहा था, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। आइए हम उनके शब्दों को याद करें। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद करीब 14 आज से स्कूल ,कॉलेज और दफ्तर खुले है।जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया हैं और सूबे को दो हिस्सों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐलान किया है। वहीँ, इसके विरोध में होने वाले दर्शनों की आशंका को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती अधिक कर दी गई हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पत्रकार तरुण तेजपाल की रेप आरोप रद्द करने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।