हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा अपने पूरे चरम पर आ गई है। सोमवार को हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते राजमार्ग पर रह रहकर जाम की स्थिति बनती रही। वहीं महाशिरात्रि पर उमड़ी कांवड़ की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे फिर भी मुस्कान लौट आई है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए यातयात रूट डायवर्ट प्लान लागू कर दिया है। धर्म नगरी बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है। आज सोमवार को काफी संख्या में कांवड़िए नजीबाबाद मार्ग पर उमड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकान करने वाले दुकानदार भी कांवड़ यात्रा के चलने पर काफी उत्साहित दिखे। फल विक्रेता पंकज ने कहा कि कोरोना के चलते पिछली बार महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि में अच्छी संख्या में कांवड़ यात्री आए हैं। जिसको देखकर लग रहा दुकान चल निकलेगी। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। पैदल कांवड़ यात्री कम हैं, वहीं धर्मनगरी में डाक कांवड़िए भी साथ साथ भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व के नजदीक आते ही अब पैदल कांवड़ लेकर जाने वालों की संख्या के साथ डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ गयी है। हरकी पैड़ी गंगा घाट बम-बम भोले के स्वर से गुंजायमान रहा। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन ने भी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। ———————————————————– हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना होते हुए कांवड़िए। (छाया : पंजाब केसरी)