मॉर्निंग वॉक के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मॉर्निंग वॉक के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक

बिहार के सीएम नीतीश कुमार वैसो तो इन दिनों विपक्षी एकता को लेकर खुब चर्चा में बने हुए

बिहार के सीएम नीतीश कुमार वैसो तो इन दिनों विपक्षी एकता को लेकर खुब चर्चा में बने  हुए है लेकिन इस बार जो खबर है उनकी सुरक्षा को लेकर है। दरअसल 15 जून की सुबह उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ चूक
नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वह अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह में टहल रहे थे। इस दौरान एक बाइक चालक वहां पहुंच गया।  इसके बाद तुरंत ने युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मामले को लेकर हाई लेवल मीटिंग की गई
इस पूरे में मामले को लेकर  बताया जा रहा है कि हाई लेवल मीटिंग की गई है।
इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ रहा है। इस मामले के बाद एसएसजी के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया है। सीएम आवास पर पटना के एसएसपी भी पहुंचे हैं।
नीतीश कुमार के बगल से निकला बाइक सवार
हालांकि इस पूरे मामले पर अभी कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। कहा  जा रहा है कि बाद में  एसएसपी जवाब दें सकते है। बतया जा रहा है कि लहरिया कट बाइक चालक ने सीएम नीतीश कुमार के बगल से बाइक ले जाने की कोशिश की। ऐसे में वह सीएम के थोड़ा नजदीक आ गया। यह देखकर नीतीश कुमार फुटपाथ पर चढ़ गए। मुख्यमंत्री अलर्ट नहीं रहते तो दुर्घटना हो सकती थी।
पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक
इसलिए अब इस मामले पर पुलिस संज्ञान लेने की तैयारी मे है। वहीं युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक है। आए दिन लहरिया कट बाइकर्स सड़क पर दिखते हैं।ये कई तरह की वारदात को अंजाम देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।