अस्पताल में आग, शिशु वार्ड खाली कराया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अस्पताल में आग, शिशु वार्ड खाली कराया गया

जिले के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के एक हिस्से में मंगलवार को आग लग गई जिससे दम घुटने के

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : जिले के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के एक हिस्से में मंगलवार को आग लग गई जिससे दम घुटने के कारण तीन कर्मचारी बेहोश हो गए थे। वहीं शिशु वार्ड के 40 बच्चों को वहां से हटाया गया है।

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में मंगलवार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शिशु वार्ड के ठीक नीचे बिजली कंट्रोल यूनिट में लगी आग के वार्ड तक पहुंचने से पहले ही सभी बच्चों को वहां से हटा लिया गया। हालांकि आग बुझाने का प्रयास कर रहे तीन कर्मचारी बहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुम्भ क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों के आगमन पर होगा संगम सील

उन्होंने बताया कि बिजली कंट्रोल यूनिट से कुछ लोगों ने धुआं और लपट निकलते देखा। कुछ देर बाद आग शिशु वार्ड, एक्स रे वार्ड सहित प्रसूति कक्ष की ओर भी फैलने लगी। आग को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बिजली बंद कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब 40 मिनट बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि खतरे को देखते हुए शिशु वार्ड में भर्ती 40 बच्चों को वहां से हटाया गया। कुछ बच्चों को जिला अस्पताल में तथा गंभीर रूप से बीमार 10 बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में अस्पताल के तीन कर्मचारी इकबाल, रुद्र और उपेन्द्र दम घुटने के कारण बेहोश हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में ही भर्ती कराया गया है।

सिम्स के अधीक्षक डाक्टर भानुप्रताप ने बताया कि इस दौरान एक नवजात की मौत हुई है। लेकिन बच्चे की मौत आग लगने के कारण नहीं हुई है। शिशु को सोमवार को एक निजी अस्पताल से गंभीर हालत में सिम्स लाया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।