फ्लाइंग टीम ने जांचा गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लाइंग टीम ने जांचा गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर

राजनाथ सिंह लोगों के अंदर जोश भरने उत्तराखंड के गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान फ्लाइंग टीम ने उनके हेलीकॉप्टर

चमोली : चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारक गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोगों के अंदर जोश भरने उत्तराखंड के गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान फ्लाइंग टीम ने उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चेकिंग शुरू कर दी। ऐसा देखकर वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई।

दरअसल, आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए उड़नदस्ता टीम ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। हालांकि, हेलीकाप्टर में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए। हेलीकॉप्टर के अंदर से बस कुछ खाने का सामान ही निकला। बता दें कि निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए।

चुनाव प्रचार के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले हेलीकॉप्टरों की भी तलाशी के निर्देश आयोग से मिले हैं। जिला उड़नदस्ता टीम चमोली के प्रभारी व अधिशासी अभियंता एडीबी दीपक कुमार के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम के सदस्यों ने पुलिस मैदान में खड़े गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। हेलीकॉप्टर की तलाशी के दौरान इसकी वीडियोग्राफी भी की गई।

उड़नदस्ता टीम के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जब हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरकर जनसभा के मंच पर जा चुके थे। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर में रखे सभी सामान की तलाशी ली। बैगों को भी खोलकर देखा गया। इस टीम में पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामजनम सिंह नेगी, आशीष थपलियाल सहित चार सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।