आज अहमदाबाद जाएंगे अमित शाह, गुजरात विश्वविद्यालय में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज अहमदाबाद जाएंगे अमित शाह, गुजरात विश्वविद्यालय में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

जानकारी के अनुसार, इसके बाद वह अहमदाबाद में नए बने इनकम-टैक्स फ्लाईओवर सहित कुछ उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद जाएंगे और वहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा गुजरात विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री बनने के बाद उनका गुजरात का यह पहला दौरा होगा। बीजेपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘अमित शाह अपराह्न 3 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और हवाईअड्डे के बाहर पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया जाएगा।’ 
जानकारी के अनुसार, इसके बाद वह अहमदाबाद में नए बने इनकम-टैक्स फ्लाईओवर सहित कुछ उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और शाम को गुजरात विश्वविद्यालय में एक स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे। अमित शाह शाम 4 बजे वो दिनश हॉल में पब्लिक फंक्शन में शामिल होंगे और शाम साढ़े 5 बजे उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है जिसे वो संबोधित करेंगे। 
1559225212 amit shah
इसके बाद गुरुवार सुबह 4 बजे अमित शाह जगन्नाथ मंदिर के काकड़ आरती में शामिल होंगे जहां से रथ यात्रा निकलेगी।अमित शाह गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।