आज हैदराबाद के चेवेल्ला में भरेंगे हुकार गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज हैदराबाद के चेवेल्ला में भरेंगे हुकार गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह रविवार शाम हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि

अमित शाह रविवार शाम हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  सूत्रों ने बताया कि शाह का दौरा संसद प्रवास योजना कार्यक्रम का हिस्सा है।   पहले शाह फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटु नाटु’ गाने की टीम के कुछ सदस्यों से मुलाकात करने वाले थे परंतु इसे किसी कारणवश रद्द कर दिया गया  हैं।  भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।
1682231302 gbr
कई चुनावों में बीजेपी का रहा प्रदर्शन अच्छा
तेलंगाना में सत्तारूढ़  बीआरएस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी  के बीच हाल में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है भाजपा राज्य में बीआरएस का विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है क्योंकि पिछले तीन साल में उसने विधानसभा उपचुनावों और हैदराबाद एमसीडी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।
1682231214 cfvsb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।