Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाने और उनसे शादी करने पर हिन्दू लड़कों को 11 हजार रुपये इनाम देने का दावा किया गया था। ये दावा हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया। जिसके बाद प्रदेश में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, योगेश अग्रवाल के इस बयान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब जबलपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फॉरेंसिक जांच के बाद आगे का एक्शन प्लान किया जाएगा
आपको बता दें सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में जबलपुर कैंट थाना में धारा 153 (क) और 506 (सी) भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि योगेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान के वीडियो की फॉरेंसिक जांच के बाद आगे का एक्शन प्लान किया जाएगा।
इस पर मध्य प्रदेश में जमकर हंगामा हो रहा है
दरअसल, 15 जून को हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा था कि जिस प्रकार से मुस्लिम लड़के हमारी हिंदू बेटियों-बहनों को अपने लव जिहाद के चंगुल में फंसा कर भगा कर ले जा रहे हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवा रहे हैं, यह बहुत ही चिंता का विषय है। हमारे हिंदू समाज में वैसे भी लड़कियों की संख्या में लड़कों के मुकाबले काफी कमी है। इसे देखते हुए हिंदू धर्म सेना ने निर्णय लिया है कि हमको न सिर्फ हिन्दू बेटियों को बचाना है बल्कि मुस्लिम बेटियों को लेकर आना है। उसके लिए हम हिंदू नौजवानों को प्रोत्साहित करेंगे और उनको नगद 11 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। अब इस पर मध्य प्रदेश में जमकर हंगामा हो रहा है।