भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में हर तरह तबाही का मंजर देखने को मिल रखा है। बता दें कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बारिश के चलते सैकडों सड़कें बाधित हो गई हैं। ब्यास नदी उफान पर चल रही है।
कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं
बता दें हिमाचल में बारिश की तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बारिश के कहर के कारण हिमाचल प्रदेश में कई पुल ढह गए। भारी बारिश के चलते नदियों का बहाव इतना तेज है कि जो कुछ बीच में आ रहा है सबकुछ विलीन होता जा रहा है। मंडी के अतिरिक्त जिलाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण ऐतिहासिक पंचवक्त्र पुल बह गया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मंडी जिले के औट को सैंज और बंजार के बगल में लारजी से जोड़ने वाला 50 साल पुराना पुल भी भारी बारिश में बह गया।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन पुलों के बह जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा हिमाचल के लिए ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों पर भी भारी बारिश का बुरा असर पड़ रहा है। ये ‘हिमाचल की पहचान’ हैं।
गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना
दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।लगातार बारिश के कारण कम से कम 20 भूस्खलन हुए, 17 अचानक बाढ़ आई और कथित तौर पर 30 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही सड़कें और वाहन भी बह गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि रावी, ब्यास, सतलुज, स्वान और चिनाब सहित सभी प्रमुख नदियाँ उफान पर हैं।