आसमानी आफत हर तरफ तबाही ला रही है , अभी भारत वर्ष में भारी बारिश से कई लोगो का जनजीवन प्रभावित हो चुका है। जिसके चलते शासन – प्रशासन दोनों ही लोगो की सेवा में तत्पर है। लोगो तक हर संभव मदद पहुंचा उनको सुरक्षित किया जा रहा है। इस बारिश का असर यातायात के संसाधनों पर भी पड़ा कई यात्राए रद की गई तो की यात्राओं को अलग रस्ते से जगह दी गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को मंडी जिले के सेराज निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया।
बहे मकान के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा
उन्होंने प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की और इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए थुनाग नदी को चैनलाइज करने के भी निर्देश दिए। सीएम सुक्खू ने बहे मकान के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की और बाजार से मलबा जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मिल्कफेड के पूर्व अध्यक्ष चेत राम और उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के अलावा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
राज्य भर से बचावकर्मियों द्वारा 50,000 से अधिक पर्यटकों को निकाला
इससे पहले सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य भर से बचावकर्मियों द्वारा 50,000 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया है।हिमाचल के मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की भी सराहना की, जो चल रहे बचाव और निकासी कार्य में शामिल हैं।हमने पिछले 48 घंटों में, आज रात 8 बजे तक, हिमाचल प्रदेश से 50,000 से अधिक पर्यटकों को सफलतापूर्वक निकाला है।