हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में स्कूली बच्चों समेत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही है। 
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है।
1656911469 hp
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ। ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क मलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था। इस दौरान बस सड़क से नीचे जा गिरी और नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटकी। हादसा काफी ऊपर से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 20 से ज्यादा लोगों के सवार होने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।