डेंगू से निपटने के लिए बनाई हाईलेवल कमेटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेंगू से निपटने के लिए बनाई हाईलेवल कमेटी

हल्द्वानी क्षेत्र में वैक्टर व जल जनित को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग

हल्द्वानी : जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में वैक्टर व जल जनित को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्तर विभागीय बैठक कैम्प कार्यालय मे ली। उन्होेंने सम्बन्धित विभागो से कहा कि वे सक्रिय होकर कार्य करें व जनता को मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक करें साथ ही मलेरिया, डेंगू वायरल संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फागिंग, दवा छिडकाव व घर-घर मे स्प्रे कराना सुनिश्चित करें। 
शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मोहन तिवारी, दंत रोग विशेषज्ञ  डा. स्वाती  सिंघल, एआरटीओ गुरुदेव सिंह सहित शहर के कई प्रमुख लोग डेंगू की चपेट में आ  गए हैं। ऐसे में डेंगू से निपटने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने हाई लेबल  कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी ने अपने विवेकाधीन मद से 8 फागिंग मशीन व 10 स्प्रे मशीन खरीद कर स्वास्थ्य विभाग को दिये। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनता व मीडिया से अपील की है वे डेंगू की अफवाहों से बचें वायरल बुखार होने पर शीघ्र चिकित्सालय मे दिखायें। 
उन्होंने स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मलेरिया, डेंगू वायरल संवेदनशील क्षेत्रों इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, आजाद नगर, एकता विहार, तीनपानी व बरेली रोड के क्षेत्रो में घर-घर जाकर व चौपाल लगाकर डेंगू, मलेरिया के बचाव हेतु जागरूक करे तथा विद्यालयों में बच्चों को जागरूक करें व मोहल्लो, विद्यालयों में सफाई व दवा छिडकाव,फागिंग, स्प्रे आदि करने के निर्देश दिये ताकि एक भी मच्छर लार्वा जिन्दा ना रहे। उन्होेंने फागिंग हेतु 200 लीटर मिट्टी तेल तुरन्त मलेरिया अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा भारती राणा ने बताया कि बेस मे 49 व सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 136 डेंगू के रोगी एलाइजा जांच उपरान्त चिन्हित हुये थे जिसमें से बेस चिकित्सालय मेें 48 डेंगू मरीज ठीक होकर घर चले गये शनिवार को बेस अस्पताल में 1 डेंगू मरीज भर्ती है 6 डेंगू संदिग्ध भर्ती मरीजों का इलाइजा जांच की जा रही है, वही सुशीला तिवारी चिकित्सालय से भी डेगू मरीज ठीक होकर घर चले गये व वर्तमान में 80 डेंगू संदिग्ध भर्ती मरीजो का एलाइजा जांच करायी जा रही है। बैठक में सीएस मर्तोलिया, प्रत्यूष सिह, विवेक राय, हरगिरी गोस्वामी, बेस डा. हरीश लाल, डा.भागीरथी जोशी, डा. अरूण जोशी, डा. रश्मि पंतसहित सभी अधिशासी अधिकारी  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।