उत्तराखंड के 24 जिलों में भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी, कई रास्ते हुए बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के 24 जिलों में भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी, कई रास्ते हुए बंद

शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड के 24 से ज्यादा जिलों में है अलर्ट जारी

पहाड़ो  शहर उत्तराखंड जहां की सुंदरता देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, आजकल वही जगह लैंडस्लाइड की चपेट में आ रहा है. जी हाँ शुक्रवार देर रात से उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से उत्तराखंड के कई इलाकों में तबाही का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है. पहाड़ो से मलबा ढह गया है, जिस कारण कई इलाकों में सड़कों पर चलना भी मुश्किल होता जा रहा है. राहत की बात तो ये है की अभी वहाँ से कोई भी भारी नुक्सान और जानमान की कोई खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन फिर भी अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही बना रहा तोह उत्तराखंड में कई नुक्सान देखने को मिल सकते हैं. 
उत्तराखंड के 24 जिलों में हाई अलर्ट जारी 
शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड में स्तिथ  पिथौरागढ़ जिले में नाले का पानी भयंकर रूप ले रहा है. कई इलाकों में तो बदल फटने की खबर भी सामने आयी है. साथ  लैंडस्लाइड के वजह से कई नेशनल हाइवे और सड़कें ढहती हुई नज़र आ रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 से ज्यादा जिलों में है अलर्ट जारी की है. जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है की हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में शनिवार यानी आज दोपहर तक बारिश हो सकती है. 

उत्तर-काशी में हुई बिजली बंद!
भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में लोगों को  समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जी हाँ वहाँ बिजली की आपूर्ति ठप  है. साथ ही बड़कोट के पास से भारी नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कई रास्ते बंद हो गए हैं, जिस कारण लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त होते हुए नज़र आ रहा है.  बड़कोट  एक खबर सामने आयी जिसमे बताया जा रहा  बालिका विद्यालय पूरा जलमग्न हो चूका है. वो स्कूल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है, जिसके लिए SDRF की पूरी टीम निरक्षण में जुटी हुई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।