झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समान नागरिक संहिता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया प्रयास पर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पहले रोजगार और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने पर बोलना चाहिए।
महंगाई के बोझ को कैसे करेगी सरकार कम
यूसीसी पर पीएम मोदी के बयान पर उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा, उनसे पूछें कि वह पहले रोजगार कैसे देंगे, वह मुद्रास्फीति कैसे कम करेंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कल्याण गुरुकुल और कौशल कॉलेज के 504 नर्सिंग छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किये, उन्होंने कौशल कॉलेज में बने कैफे का भी उद्घाटन किया। इस हफ्ते की शुरुआत में बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता और समान नागरिक संहिता संविधान का हिस्सा है।
यूसीसी पर पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति का लगाया आरोप
आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। ये लोग वोट खेल रहे हैं उन्होंने कहा, क्या एक परिवार चलेगा अगर लोगों के लिए दो अलग-अलग नियम हों? तो एक देश कैसे चलेगा? हमारा संविधान भी सभी लोगों को समान अधिकारों की गारंटी देता है।