उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। हेलिकॉप्टरके द्वारा उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था। उसी समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट राजपाल, को-पायलट कप्ताल लाल और एक स्थानीय निवासी रमेश सवार हेलिकॉप्टर में थे। सभी लोगों की मौत हो गई है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुःख जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”
1566377614 trivander singh
बता दें कि बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले के आराकोट और आस-पास के इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन से मची तबाही में 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीँ, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में अधिक  नुकसान हुआ है।कई जगह भूस्खलन के करण पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है ।
एएसआई जय देव राणा ने बताया कि मोल्डी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना है। जिसमें आग लग गई है। वहीँ, एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।