Heinous Crime : दोस्तो संग मिलकर किया गैंगरेप , पहचान बदलने के लिए दरिंदो ने पत्थर से कूचला लड़की का चेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Heinous crime : दोस्तो संग मिलकर किया गैंगरेप , पहचान बदलने के लिए दरिंदो ने पत्थर से कूचला लड़की का चेहरा

झारखंड में महिला अपराध अपने चरम स्तर पहुंच गया हैं। लापुंग में ऐसी घटना सामने आयी हैं जिसको

झारखंड में महिला अपराध अपने चरम स्तर पहुंच गया हैं। लापुंग में ऐसी घटना सामने आयी हैं जिसको सुनकर हर कोई व्यक्ति सिहर उठेगा। पुलिस ने अपनी जांच में बड़ा खुलासा किया हैं रिपोर्ट के मुताबिक पहले लड़के साथ गैंगरेप किया गया, उसके बाद गैंगरेप करने वाले लड़को ने लड़की की पहचान छुपाने  के लिए लड़की गला दबाकर हत्या की गई।  
 घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें रोशन होरो, सुखराम होरो, राहुल होरो उर्फ सनिका, पवन होरो व एक नाबालिग शामिल है। सभी लापुंग थाना क्षेत्र के निवासी हैं।  
झाड़ियों में पड़ा मिला था लड़की का शव 
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि घटना के बाद कार्रवाई के लिए गठित टीम ने नाबालिग आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य आरोपियों का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया। लापुंग थाना क्षेत्र के जमाकेल गांव के पास झाड़ियों में 23 जुलाई को 15 साल की लड़की का शव मिला था।
दोस्ती तोड़ी, फोन पर बात बंद की तो किया गैंगरेप 
पुलिस ने बताया की आरोपियों ने पूछताछ गैंगरेप करने की घटना को स्वीकार किया हैं। उन्होनें बताया की लड़की ने अपने पुराने मित्र से दोस्ती तोड़कर नए लड़के के साथ मित्रता को बढ़ा दिया था। जिसके बाद गांव  से आरोपी गुस्सा करने लगा, तीन माह पहले नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से दोस्ती तोड़ ली थी और फोन करना भी बंद कर दिया। इस पर आरोपी ने उससे बदला लेने की ठानी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीते 23 जुलाई को उसकी हत्या कर दी।
आपको बता दे की झारखंड में नाबालिग अपराध बढ़ता ही जा रहा हैं। क्योंकि पिछली बार झारखंड व राजस्थान नाबालिग अपराध में उच्च श्रेणी में दर्ज था। अधिकांश नाबालिग उम्र में प्यार परवान चढ़ जाता हैं लेकिन वह सिद्ध नही हो पाता जंहा खून की दीवार खड़ी हो जाती हैं । देश में कप्पल  नाबालिग अपराध लगातार दर्ज किए जार हैं ।   
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।