धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली है। इससे एक दिन पहले राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग ने बताया कि कोठी में सबसे ज्यादा 30 सेंटीमीटर, फिर कलपा में 24 सेमी, केलांग में 15 सेमी, खदराला में 10 सेमी, मनाली में नौ सेमी और पूह में छह सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
साथ ही बताया कि सबसे ज्यादा बारिश चंबा में 42 सेंटीमीटर, उसके बाद बंजर में 35 सेमी, सोलन में 22 सेमी, शिमला, माशोबरा एवं भरमौर में 20-20 सेमी बारिश हुई। इसके अलावा गुलेर, मेहरे, घमरूर, सुजानपुर, हमीरपुर, नहान, जुब्बल, भोरंज, जानझेली, अगहर और नैनादेवी इलाके में भी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है।