उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका अलावा हिमाचल

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई। वहीं राज्य के बांसवाड़ा, बद्रीनाथ, लंगासु समेत कई जगह भूस्खलन के कारण पिछले 6 दिनों से क्षेत्र के 4 गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई हैं, जिससे लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
1566027441 landslides
भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पूरी तरह उफान पर है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका अलावा हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शनिवार और रविवार को में भारी बारिश की आशंका हैं।
1566027500 rain
भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने उत्तरकाशी ,पौड़ी ,रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया  हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी हैं।

राजनाथ के आवास पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक शुरू, शाह समेत कई मंत्री मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।