Punjab Kesari MP : भारी बारिश के चलते इंदौर समेत कई जिलों के स्‍कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Girl in a jacket

MP : भारी बारिश के चलते इंदौर समेत कई जिलों के स्‍कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी
इसके पहले कलेक्टर की ओर से कल जारी संदेश में कहा गया कि मौसम विभाग ने इंदौर जिला एवं संभाग में 16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने इस हेतु आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां की हुई हैं एवं जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने में सक्षम व तत्पर है। लगातार भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि शनिवार, रविवार के दिनों मे इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें। नदी, नालों और रपटों के ऊपर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।