मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते

राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। 
राजधानी भोपाल में कई निचली बस्तियों में जलभराव होने से प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज बारिश के बीच प्रभावित बस्तियों का दौरा किया। 
उन्होंने कलेक्टर तरुण पिथोड़ को जलभराव से प्रभावित परिवारों को राशन और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निचले क्षेत्र से झुग्गीवासियों को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शिफ्ट कराने को भी कहा। 
श्री शर्मा ने पंचशील, नया बसेरा, राजीव नगर तथा अन्य गरीब बस्तियों का दौरा किया तथा प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
प्रदेश में नर्मदा, ताप्ती, बेतवा सहित अनेक छोटी बड़ नदियां और बरसाती नाले ऊफान पर है, इससे कई सड़क मार्गो पर आवागमन ठप हो गया है। लगभग सभी बांध पानी से लबालब है और जबलपुर के बरगी और विदिशा के शमशाबाद सहित अन्य बांधों के गेट भी फिर से खोल दिए गए हैं। 
विदिशा में दोपहर हुई भारी वर्षा से बाढ़ के हालात बन गए हैं। शहर में अधिकांश निचली बस्तियों में तीन से चार फीट पानी भर गया है और सड़कों पर भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है। जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है। विदिशा से रायसेन और सागर तथा अन्य कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क कट गया है। 
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द, के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा के अनुसार आज भोपाल में 62़ 1 मिमी पानी बरसा है तथा अब भी बारिश की झड़ लगी हुई है। भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में 41़ 3 मिमी, छिंदवाड़ में 41 मिमी, पचमढ़ में 45 मिमी, जबलपुर में 32 मिमी, उज्जैन में 28 मिमी, होशंगाबाद में 26 मिमी, मंडला 24 मिमी, रायसेन में 17 मिमी तथा कई अन्य स्थानों पर भी वर्षा हुई है और बारिश का दौर जारी है। 
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के 32 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी तथा कहीं कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश में मौसम का हाल अगले तीन दिन तक लगभग ऐसा ही बने रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।