भारी बारिश ने एमपी में ढाया कहर, कई रेलवे ट्रैक हुए ध्वस्त, सड़के डूबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारी बारिश ने एमपी में ढाया कहर, कई रेलवे ट्रैक हुए ध्वस्त, सड़के डूबी

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है लगभग 27 दिनों बाद भी मानसून थमने का नाम नहीं

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है लगभग 27 दिनों बाद भी मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश ने लोगों के जीवन को तहस नहस कर दिया है।
भारी बारिश की वजह से खोला गया डैम
मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण प्रदेश में बहने वाली कई नदियां और डैम उफान पर आ गए हैं जिसके कारण कई डैम के गेट खोले जा रहें हैं।
बारिश से धवस्त हुआ पुल
इतना ही नही जल भराव की वजह से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के 22 गेट खोले गए हैं जिसकी वजह से नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया और ओंकारेश्वर के कई घाट डूब गए। वहीं मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर हाईवे भी ध्वस्त हो चुका है  जिसके कारण लोगो को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। बारिश की वजह से पूल टूटने के बाद सड़कें पानी में डूब चुकी  हैं  कई जगह तो सड़के और रेलवे ट्रैक ही बह चुका है जिसकी वजह से आम लोगो की आवाजाही भी बंद हो चुकी है।
रेलवे ट्रैक भी टूटी
बारिश से रतलाम रेल मंडल में दाहोद के पास एक चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिस वजह से ट्रेन नंबर 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। इस हादसे की वजह से कई लोग घायल हो चुके है
हालांकि रेलवे प्रशासन ने रतलाम में पीड़ितों की सहायता के लिए मेडिकल सुविधा उपदलब्ध करा दी है।
कई ट्रेन को रोकने का आदेश
  इस हादसे के बाद से ही वहीं कई ट्रेनों को अभी रोकने का आदेश दिया गया  है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ था। बहराल रेलवे के सीनियर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।  
14 सितंबर से जारी हुई  बारिश
बता दें 14 सितंबर से जारी बारिश के चलते नदियों का वाटर लेवल बढ़ चुका है। पानी बढ़ने से बाढ़ के हालात बन चुके है  जिसकी वजह से अब निचले इलाके खाली कराए जा रहें है। इन इलाकों में कफी पानी भर चुका है। इसलिए सरकार अलर्ट मोड पर  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।