उत्तराखंड में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने दी चेतावनी

रविवार को खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। मौसम

रविवार को खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते ये फैसला लिया गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उन्हें को अपने सुरक्षित गंतव्य को जाने को कह दिया गया है। वहीं, बदरीनाथ की यात्रा जारी है। सीएम धामी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने 17 अक्टूबर से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 1634467970 nath
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और नदी नालों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों वो सुरक्षित स्थान पर रहें और जो यात्रा करने वाले हैं वो इन 2 दिनों तक यात्रा से बचें। 
दिल्ली में भी बारिश
इधर उत्तर भारत की बात करें तो कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही और दोपहर होते- होते कई इलाकों में जोरदार बारिश पड़ने लगी। दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।  इसी बीच दिल्ली में दोपहर बाद मौसम बदलने लगा है. यहां कई इलाकों में अंधेरा छा गया है।  मौसम विभाग ने पहले ही एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के कई इलाकों में आज (रविवार) बारिश होने का अनुमान जताया था।  
दिल्ली में भी बारिश
इधर उत्तर भारत की बात करें तो कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही और दोपहर होते- होते कई इलाकों में जोरदार बारिश पड़ने लगी. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसी बीच दिल्ली में दोपहर बाद मौसम बदलने लगा है। यहां कई इलाकों में अंधेरा छा गया है। मौसम विभाग ने पहले ही एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के कई इलाकों में आज (रविवार) बारिश होने का अनुमान जताया था। 
दिन में छाया अंधेरा
एनसीआर में फिलहाल मौसम खुशनुमा हो गया है। काने घने बादलों की वजह से दिन में ही अंधेरा सा छा गया है। 18 अक्टूबर यानी सोमवार को भी हल्की बारिश होगी। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से सर्दी का एहसास भी होगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।  वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 20 डिग्री पर पहुंच गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।