असम : NRC लिस्ट आने के बाद एक चौंका देने वाली खबर आयी है जहां एक 60 वर्षीय महिला ने सिर्फ इसलिए कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली क्यूंकि उनसे किसी ने कह दिया था कि था की उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है आत्महत्या करने वाली महिला का नाम सयारा बेगम बताया जा रहा है हालांकि तब तक यह स्पष्ट नहीं था कि महिला का नाम लिस्ट में था या नहीं। उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट की सूची जारी की फाइनल लिस्ट से 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया। काफी लोग इस लिस्ट से संतुष्ट नहीं है। इसी बीच एक 60 साल की महिला ने लिस्ट में अपना नाम ना सुनकर आत्महत्या कर ली है बाद में पता चला कि उसका नाम लिस्ट में शामिल है।
खबर के मुताबिक महिला के पति शमशेर अली ने बताया कि वह एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर कल से ही तनाव में थीं। अली मुताबिक उनकी पत्नी को डर था कि एक बार फिर उसका नाम सूची में शामिल नहीं होगा और वह इस तनाव को झेल नहीं सकी और आत्महत्या कर ली। लेकिन सूची में उसका और दोनों बेटों का नाम शामिल था लेकिन वह यह जानने से पहले ही आत्महत्या कर चुकी थी ।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ कहा जा रहा है कि असम में NRC की अंतिम लिस्ट आने के बाद वहां के लोग असंतुष्ट है जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 51 कंपनियां तैनात की गई हैं वहीं असम पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।