HC ने रिश्वत मामले में बीजेपी विधायक विरूपक्षप्पा को दी अग्रिम जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

HC ने रिश्वत मामले में बीजेपी विधायक विरूपक्षप्पा को दी अग्रिम जमानत

कर्नाटक सोप्स एंड डिटरजेंट्स लिमिटेड’ ठेका घोटाले में मुख्य आरोपी एवं चन्नागिरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक

कर्नाटक सोप्स एंड डिटरजेंट्स लिमिटेड’ ठेका घोटाले में मुख्य आरोपी एवं चन्नागिरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरूपक्षप्पा को हाई कोर्ट ने मंगलवार को अग्रिम जमानत दे दी है। लोकायुक्त पुलिस ने उनके बेटे प्रशांत मदल को अपने पिता की ओर से केएसडीएल कार्यालय में कथित तौर पर 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो मार्च को गिरफ्तार किया था। प्रशांत, बेंगलोर जलापूर्ति एवं सीवेज बोर्ड में अकाउंट अधिकारी हैं।
1678186191 gfgbjh kf
केएसडीएल अपने पद से दे चुके है इस्तीफा
न्यायमूर्ति के. नटराजन की पीठ ने विधायक की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत दे दी। विरूपक्षप्पा ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अदालत ने सशर्त जमानत देते हुए विधायक को आदेश की प्रति मिलने के 48 घंटे के अंदर मामले में जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
कोर्ट ने विरूपक्षप्पा  को दिए आदेश
अदालत ने विरूपक्षप्पा को जमानत पर रहने के दौरान गवाहों को प्रभावित नहीं करने का भी निर्देश दिया। अर्जी की सुनवाई 17 मार्च के लिए स्थगित कर दी गई। कथित घोटाला केएसडीएल को रसायनों की आपूर्ति से संबद्ध है, जिसके लिए कथित तौर पर 81 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मदल परिवार के घर और कार्यालयों में जांच की, जिसमें 8.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।