बारिश का कहर : मौसम का रौद्र रूप देख कांपा हरिद्वार , जलमग्न हुआ 'हरि का द्वार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश का कहर : मौसम का रौद्र रूप देख कांपा हरिद्वार , जलमग्न हुआ ‘हरि का द्वार’

प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते हरिद्वार शहर जलमग्न हो गया है। हरिद्वार शहर में

प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते हरिद्वार शहर जलमग्न हो गया है। हरिद्वार शहर में कई जगह बारिश का पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। यहां सोमवार की देर रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर जलमग्न हो गया है। इतना ही नहीं गंगा नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। दूसरी ओर ब्रह्मपुरी में मलबा पहाड़ से सड़क पर आ गया है।
दरअसल, हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश से अब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। गंगा चेतावनी निशान से केवल 1.10 मीटर नीचे बह रही है। वहीं, बारिश के चलते शहर से देहात तक का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है।
उधर, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। हरिद्वार में बारिश में भी कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, बारिश के कारण हाईवे पर भी जाम लग गया है। व्यवस्था बनवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद मैदान में उतरे। उन्होंने सिंहद्वार से प्रेमनगर आश्रम चौक तक हाइवे पर व्यवस्था दुरुस्त कराई।
गंगा नदी में आया बाढ़ का पानी खानपुर क्षेत्र की 15 हजार बीघा कृषि भूमि में फैल गया है। वहीं, कई गांवों में आबादी तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। तहसील प्रशासन लगातार नदियों के जलस्तर पर निगाह रख रहा है। रविवार तड़के से हो रही बारिश के चलते गंगा, सोलानी और बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।