हरीश रावत का तंज- BJP का हाई ड्रामा है जनता का अपमान, तीरथ सिंह बन गए मजाक के पात्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरीश रावत का तंज- BJP का हाई ड्रामा है जनता का अपमान, तीरथ सिंह बन गए मजाक के पात्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बार-बार बदलने की कवायद को निंदनीय करार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बार-बार बदलने की कवायद को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह का भाजपा का हाई ड्रामा राज्य की जनता का अपमान है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कटाक्ष करते हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की वजह से तीरथ मजाक के पात्र बन गए।
उन्होंने ट्वीट किया, “2017 में सत्तारूढ़ हुई उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो नेताओं की स्थिति हास्यास्पद बना दी है, दोनों भले आदमी हैं। त्रिवेंद्र रावत जी को बजट सत्र के बीच में बदलने का निर्णय ले लिया, जबकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास था, बजट पर चर्चा और बहस का जवाब उन्हीं को देना था, बजट उन्हीं को पारित करवाना था।”
हरीश रावत ने कहा , “सब हबड़-तबड़ में बजट भी पारित हुआ और त्रिवेंद्र सिंह जी की विदाई भी हो गई और उतने भले ही आदमी तीरथ रावत जी मुख्यमंत्री बने। तीरथ सिंह जी की स्थिति कुछ उनके बयानों ने, और जितनी रही-सही कसर थी, वो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके चुनाव लड़ने के प्रश्न पर निर्णय न लेने कारण हास्यास्पद बन गई, वो मजाक के पात्र बनकर के रह गए।” उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, “लोग कह रहे हैं कि हमारे मुख्यमंत्री को जब इसी बात ज्ञान नहीं था कि उनको कब चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचना है तो, ये व्यक्ति हमारा क्या कल्याण करेगा!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।