Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को किया गया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को किया गया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा को शनिवार को गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी अलग-अलग समुदायों में द्वेष पैदा करने की कोशिश के आरोप में की गई है।  
घंटो चले घटनाक्रम के बाद पुलिस अपने साथ थाने ले गई 
इससे पहले दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी इसके बाद घंटो चले घटनाक्रम में पुलिस दंपति को मुंबई के उपनगर खार स्थित उनके आवास से अपने साथ थाने ले गई थी। पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों में धर्म आदि के नाम पर द्वेष उत्पन्न करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर की गई है।  
1650722310 navneet

राणा दंपत्ति ने की पुलिस के साथ तीखी बहस 
वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस इमारत को घेर लिया था जहां पर राणा दंपति रहते हैं और उनसे माफी की मांग की। रवि निर्दलीय विधायक और नवनीत निर्दलीय सांसद हैं। पुलिस अधिकारियों ने दंपति को पश्चिमी मुंबई स्थित खार पुलिस थाने चलने के लिए पहले राजी किया। शुरुआत में दंपति को इमारत में पुलिस के साथ बहस करते देखा गया। दंपति ने कहा कि वे तबतक नहीं जाएंगे जबतक कि उन शिवसेना नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होता जिन्होंने उन्हे ‘ कथित’ धमकी दी है।  
दोनों ने की जोरदार नारेबाजी 
नवनीत राणा ने पुलिस ने वारंट भी दिखाने की मांग की। हालांकि बाद में वह इमारत से निकलने को तैयार हुई और दंपति दो पुलिस वाहनों में सवार हुआ। पुलिस वाहन पर सवार होने से पहले अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत को और बदनेरा से विधायक रवि को नारेबाजी करते हुए देखा गया। वहीं, युवा सेना नेता वरुण देसाई के नेतृत्व में शिवसैनिक सुबह से ही इमारत के बाहर थे और उन्होंने संकल्प लिया था कि राणा दंपति द्वारा माफी मांगे जाने तक वे उन्हें इमारत से बाहर नहीं जाने देंगे।  
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया ये काम 
शिवसेना कार्यकर्ताओं में कई महिलाएं भी थीं और जब राणा दंपति बाहर आया तो उन्होंने खाली बोतलें उनकी ओर उछाली। सरदेसाई ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि पुलिस राणा दंपति को थाने लाने जाने तक सुरक्षा मुहैया करा रही है और उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। रवि राणा ने कहा कि अगर मामला उनके खिलाफ दर्ज किया जा रहा है तो शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत के खिलाफ भी दर्ज होना चाहिए।  
इससे पहले सत्तारूढ़ शिवसेना कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के चलते रवि राणा और नवनीत राणा ने बांद्रा उपनगर स्थित मातोश्री के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना स्थगित कर दी थी। रवि राणा ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे के मद्देनजर वह कानून व्यवस्था की स्थिति को बाधित नहीं करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।