गुजराज के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एसटी की 151 बसों का किया उद्घाटन, जानें क्या है ऑटोमैटिक खास सुविधा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजराज के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एसटी की 151 बसों का किया उद्घाटन, जानें क्या है ऑटोमैटिक खास सुविधा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद, पटेल ने एसटी की 151 नई बसों का सोमवार को यहां लोकार्पण किया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद, पटेल ने एसटी की 151 नई बसों का सोमवार को यहां लोकार्पण किया है। पटेल ने गांधीनगर में दो चालकों को बस की चाबी प्रतीक रूप में देकर 40 स्लीपर कोच तथा 111 लग्जरी कोच समेत कुल 151 बसों का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने जनता की सेवा के लिए कुल 53 करोड़ रुपए की लागत से नई 151 बसें शुरू की हैं।यह नई बस सेवाएं राज्य में यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी।
ऑटोमैटिक अनाउंसमेंट सिस्टम का किया शुभारंभ
परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने एसटी निगम की एक और यात्री उन्मुखी सेवा ऑटोमैटिक पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का भी शुभारंभ किया है। इस सिस्टम के कार्यरत होने से यात्रियों को पूछताछ विंडो का उपयोग किए बिना ऑडियो सिस्टम के माध्यम से बस रूट, बस नंबर, स्टॉपेज और प्लेटफॉर्म संबंधित जानकारी का सम्पूर्ण विवरण मिल जाएगा। गुजरात एसटी निगम ने नागरिक यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के अभिगम के साथ 310 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को लागू कर एक हजार नई बसों को परिचालन में लाने की योजना बनाई है।
कितने अलग-अलग तरह की  बस सेवा की जाएगी शुरु 
इन 1000 बसों में से 500 सुपर एक्सप्रेस, 300 लग्जरी तथा 200 स्लीपर कोच क्रमश: यात्रियों की सेवा में आरंभ की जाएगी। इन बसों का निर्माण एसटी निगम द्वारा इनहाउस किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, के ग्रीन क्लीन एनर्जी को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता के आधार पर एसटी निगम ने जीरो एयर पॉल्युशन वाली 50 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं तथा नागरिकों की सेवा के लिए आगामी दिनों में 50 से अधिक ई- बसें शुरू की जाएंगी।
इन बसों से नहीं होगा पर्यावरण दूषित
इतना ही नहीं 2020 में गुजरात एसटी निगम को देश में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए काम करने वाले एक निगम द्वारा देश भर में पर्यावरण के अनुकूल बीएस06 मानदंडों के साथ 1000 बसों का संचालन करने वाला प्रथम निगम होने का गौरवपूर्ण सम्मान भी मिल चुका है। गुजरात एसटी, 274 स्लीपर कोच, 1193 सेमी लग्जरी 5296 सुपर डीलक्स तथा 1203 मिनी बसों सहित 7866 बसों के काफ़लिं के साथ राज्य की जनता को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए कार्यरत है।
गुजरात के सीएम ने दी जनता को बधाई
मुख्यमंत्री ने गुजरात एसटी निगम को कार्यदक्ष, समयानुसार तथा पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा लोगों तक पहुँचाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम के दास, एसटी निगम के एम.डी गांधी, ज्वाइंट एम। डी प्रजापति, गांधीनगर शहर के मेयर हितेश मकवाणा तथा गांधीनगर उत्तर, दहेगाम, कलोल तथा माणसा के विधायक व आगंतुकों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।