Gujarat: भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, अमित शाह ने CM भूपेंद्र पटेल से हालात की जानकारी ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat: भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, अमित शाह ने CM भूपेंद्र पटेल से हालात की जानकारी ली

देश के कई राज्यों में हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए है। बता

देश के कई राज्यों में हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए है। बता दें गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ हैं।दरअसल, गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हरसंभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात करके स्थिति की जानकारी ली। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ है।’’

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है जो भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।