प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज अंतिम दिन है। उन्होंने राजकोट के जमकंदोरना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस द्वारा उन्हें ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने वाले वाक्य का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को गुजरात ने नकार दिया है। उनके सारे खेल बेकार रहे। मेरे लिए क्या-क्या शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन गुजरात ने हर बार जबरदस्त जवाब दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया गोपाल इटालिया की ओर से ‘नीच’ कहे जाने पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने ‘आप’ को जवाब देने के लिए कांग्रेस को भी लपेटा और कहा कि इस पार्टी ने उन्हें गाली देने का काम अब आउटसोर्स कर दिया है।
जेपी की जन्मस्थली से CM नीतीश पर भड़के शाह, पूछा-क्या यही है जय प्रकाश नारायण के सिद्धांतों की राजनीति?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “पुराने चुनावों में जिन लोगों को गुजरात ने नकार दिया था, उन लोगों ने गुजरात के हितों के विरोध में जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मुझे भी परेशान करने में कुछ बाकी नहीं रखा। यहाँ तक कि कोर्ट कचहरी का भी इस्तेमाल किया। लेकिन आज गुजरात सोने की तरह चमक रहा है।”
उन्होंने कहा कि वोट के लिए कैसे-कैसे खेल होते थे उसकी कोई सीमा नहीं थी। लेकिन यहां उनके (कांग्रेस) सारे खेल बेकार रहे। उन्होंने हर चुनाव में मेरे लिए “मौत का सौदागर” जैसेअपशब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन गुजरात हर बार उन्हें जबरदस्त जवाब देता रहा।
उन्होंने नई चाल चली है, अब उनकी इस चाल को समझने की जरूरत है आपने देखा होगा कि इस बार कांग्रेस कोई सभा नहीं करती, कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करती, और मोदी पर हमला भी नहीं करते। अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्होंने नई चाल चली है, उनसे सतर्क रहने की कोशिश करनी है।