गुजरात के जंगलों में घास खाने को मजबूर हुआ शेर, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के जंगलों में घास खाने को मजबूर हुआ शेर, देखें वीडियो

आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि शेर कितना भी भूखा क्यों ना हो वह कभी भी घास

आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि शेर कितना भी भूखा क्यों ना हो वह कभी भी घास नहीं घाता है। यह धारणा वाइल्ड कैट यानी शेर, बाघ और तेंदुआ के व्यवहार से बिल्‍कुल उलट है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शेर का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस वीडियो में शेर घास खाते हुए दिखाई दे रहा है। 

1567076406 lion eating grass

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गुजरात के अमरेली जिले के जंगली क्षेत्र खंभा ने पोस्ट किया। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं। एक शेर हरी घास खाता हुआ इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। जंगल के राजा को वीडियो में घास खाता हुआ देख यह कहावत बिल्कुल विपरीत हो गई है। 


इस वीडियो को जंगल के ही कुछ लोगों ने शूट किया है और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस वीडियो को कब शूट किया। 
1567076639 screenshot 3
शेर के इस तरह घास खाने पर वाइल्डलाइफ एक्सपट्रर्स और अधिकारियों ने बताया है कि शेर, टाइगर या तेंदुए का घास खाना किसी भी तरह से असामान्य नहीं है। इस मामले पर शेत्रुंजी रेंज के उप वन संरक्षक संदीप कुमार ने बात करते हुए बताया कि वाइल्ड कैट का जब पेट खराब होता है तो भी वह घास खाते हैं। उल्टी के जरिए भोजन में से कोई अनुपयुक्त चीज बाहर निकालने के लिए वह घास खाते हैं। 
1567076652 screenshot 4
इन वाइल्ड कैट के पाचन तंत्र पर कई बार कच्चे मांस ऐसिडिक असर कर देेता है जिसकी वजह से उनका पेट गड़बड़ कर जाता है जिसके लिए वह घास खाते हैं। शेर ने कुछ देर तक घास खाई। 
1567076677 screenshot 5
स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि शेर को कई बार घास खाते हुए देखा गया है और ऐसी ही बाघ भी खाते हैं। जब उनके पाचन तंत्र में पीड़ा हाेती है तो वह ठीक करने के लिए खास खाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।