Gujarat: चुनावी सियासत तेज! आप का कटाक्ष- शराब पीना कोई जुर्म नहीं.....यह तो डॉक्टर और अधिकारी भी पीते है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat: चुनावी सियासत तेज! आप का कटाक्ष- शराब पीना कोई जुर्म नहीं…..यह तो डॉक्टर और अधिकारी भी पीते है

गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार ने बुधवार को यह दावा

देश की सबसे ताकतवर पार्टी भाजपा और आम आदमी पार्टी के सियासी पैच कई महीनों से देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली की आबकारी नीति पर केंद्र सरकार लगातार तंज कसती रही और आप यह दावा करती रही हमारी पार्टी श्री राम के प्रवचनों पर चलती हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के आप संयोजन ने औपचारिक तौर से यह स्पष्ट किया कि शराब में कोई बुरी चीज तो नहीं है इस एल्कोहल को डॉक्टर और सीनियर अधिकारी भी पीते हैं। 
शराब तो डॉक्टर भी पीते है- आप 
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा, यहां तक बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शराब पीते हैं। हालांकि, वे लोगों को इसकी लत से बचने से आगाह करते हैं। ‘आप’ नेता जगमाल वाला द्वारा बुधवार शाम को की गई इस टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात को ‘‘बदनाम’’ करने और शराब पीने को बढ़ावा देने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की।
Why Does Drinking Give You a Hangover? | Britannica
आप का भाजपा पर तीखा वार, कही यह बड़ी बात
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए जगमाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जगमाल ने कहा, ‘‘दुनिया में 196 देश हैं, जिनमें 800 करोड़ लोग रहते हैं। इन सभी 196 देशों में शराब पीने की आजादी है। अकेले भारत की आबादी 130-140 करोड़ है, और पूरे देश में शराब पीने की आजादी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल 6.5 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में शराब प्रतिबंधित है। यह साबित करता है कि शराब खराब नहीं है। बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी शराब का सेवन करते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।