Gujarat Elections: राज्य के प्रमुख आदिवासी नेता छोटू वसावा झगड़िया सीट से भरेंगे नामांकन, भाजपा के बने सिरदर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat Elections: राज्य के प्रमुख आदिवासी नेता छोटू वसावा झगड़िया सीट से भरेंगे नामांकन, भाजपा के बने सिरदर्द

भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के संस्थापक एवं विधायक छोटू वसावा ने रविवार को कहा कि वह आगामी गुजरात

भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के संस्थापक एवं विधायक छोटू वसावा ने रविवार को कहा कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए झगड़िया सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जहां से पार्टी ने पहले उनके बेटे महेश वसावा की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।यह घोषणा किये जाने के बाद छोटू वसावा से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।बीटीपी के संस्थापक ने विस्तृत जानकारी दिये बगैर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘कल (14 नवंबर) मैं झगड़िया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं। मेरे सभी कार्यकर्ता झगड़िया में मौजूद रहें।’’नर्मदा जिले की झगड़िया सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
आदिवासी बहुल इलाकों में BTP का अच्छा खासा प्रभाव 
बीटीपी द्वारा हाल में जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, ट्राइबल पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष महेश वसावा को झगड़िया से मैदान में उतारा गया था।राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा।महेश वसावा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में नर्मदा जिले के डेडियापाडा से जीत हासिल की थी। इस बार राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाली बीटीपी ने बहादुरसिंह वसावा को इस सीट से मैदान में उतारा है।
छोटू वसावा लगातार सात बार झगड़िया सीट से जीते हैं। वह 2012 तक छह कार्यकाल तक जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार थे।बीटीपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में उन तीन में से दो सीट पर जीत हासिल की थी, जिन पर उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।छोटू वसावा ने तब झगड़िया से और उनके बेटे ने डेडियापाडा से जीत हासिल की थी।बीटीपी ने राज्य में एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित सभी सीट और जनजातीय आबादी वाली अन्य सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 27 एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।