हिंदु देवी -देवताओं की ना मानने की शपथ लेने की कीमत दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम को इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी हैं, राजेंद्र के गौतम के कृत्य के बाद से ही बीजेपी सहित अन्य दल केजरीवाल को घेर रहे थे। इसके अलावा केजरीवाल के खिलाफ हिंदू संगठन व धर्माचार्य ने आम आदमी पार्टी के बहिष्कार करने की अपील की थी। दरअसल राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे ,जिसमें गौतम ने हिंदु देवी -देवताओं की ना मानने की शपथ ली थी, पाल के इस कृत्य का वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गौतम के कृत्य से पार्टी चारों तरफ से हमलों का सामना कर रही थी,सुत्रों के मुताबिक बताया जा रहा था कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी गौतम के कृत्य से काफी नाराज हैं। बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ गुजरात में हिंदु विरोधी होने के पोस्टर हाईवे व शहरों में टांग दिए थे। जिससे पार्टी बचाव में सक्षम नहीं बन पा रही थी , लेकिन इसी के चलते आज मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपना इस्तीफा दे दिया हैं। गुजरात में अधिकांश हिंदु वोटर्स भी केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे, आम आदमी पार्टी को गुजरात में हिंदु वोर्टस पर काफी भरोसा हैं। इसलिए राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा लिया गया हैं, ताकि पार्टी को गुजरात परेशानी का सामना ना करना पड़े।
गुजरात के शहरों में केजरीवाल के हिंदु विरोधी होने के पोस्टर
आप दिल्ली पंजाब के बाद गुजरात में अपनी पैठ बनाने के लिए चुनाव में दस्तक दे रही हैं, इसके लिए पार्टी नेतृत्व लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी विकास के सहारे हिंदु वोटर्स को लुभाना चाह रही हैं। लेकिन इसी चलते राजेंद्र पाल गौतम के इस कृत्य पर पार्टी को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। गुजरात में केजरीवाल कई सभा कर चुके हैं , लेकिन हर भीड़ में सनातनी भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। इससे लग रहा था कि गुजरात पार्टी की सत्ता पर पहुंचाने के लिए हिंदु वोटर्स गौतम के बयान से काफी नाराज हो गए हैं। जिस कारण गौतम का आज ही इस्तीफा कराया गया। गुजरात के कई शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के हिंदु विरोधी होने के पोस्टर्स लगाए, जिनमें केजरीवाल की फोटो को इस्लाम की टोपी लगाए हुए दिखाया गया था। पोस्टर्स पर लिखा था वह हिंदु विरोधी हैं कि वह हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं
केजरीवाल खुद को बता चुके सच्चा हनुमान भक्त
सियासी दारोमदार में दिल्ली सीएम केजरीवाल भी हिंदुत्व का चोला पहनने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, इसलिए गुजरात के हिंदु वोटर्स को गौतम के इस बयान से काफी शर्मिंदा होना पड़ा हैं। खुद केजरीवाल अपने सियासी दौरे पर कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर चुके हैं। इसेक अलावा केजरीवाल दिल्ली के विधानसभा चुनाव टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा का पाठ कर चुके हैं ।