Gujarat Election: कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी कर 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat Election: कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी कर 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को छह उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। राज्य में

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को छह उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। राज्य में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं।
अब तक 109 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान 
पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में मनहर पटेल का नाम शामिल हैं जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है। पार्टी अब तक 109 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी।
कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था। शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।
पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है।
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है। राज्य में भाजपा दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है।
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।