थम गया गुजरात चुनाव का प्रचार, खड़गे ने PM को बताया रावण, BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थम गया गुजरात चुनाव का प्रचार, खड़गे ने PM को बताया रावण, BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार

गुजरात में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जिसके

गुजरात में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जिसके लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया। बता दें कि, एक दिसंबर को सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए गुजरात की जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने और कांग्रेस से बदला लेने की अपील कर अपना सबसे कारगर और असरदार चुनावी दांव खेल दिया है। इस बार भाजपा को यह दांव खेलने का मौका कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बोल कर थमा दिया है।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किया पलटवार 
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन खड़गे के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा ने सोनिया गांधी के मौत के सौदागर से लेकर खड़गे के रावण तक के उन तमाम विवादित बयानों की याद दिला दी जो कांग्रेस के नेताओं ने समय-समय पर मोदी को लेकर दिया था। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने मौत के सौदागर से लेकर रावण तक के बयान की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि, कांग्रेस लगातार गुजरात और उसके बेटे का अपमान करती रही। वहीं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने खड़गे के बयान को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बयान बताते हुए गुजरात की जनता से चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने और बदला लेने की अपील कर डाली।
कांग्रेस नेताओं के बयान को भाजपा ने हमेशा बनाया है बड़ा मुद्दा 
बता दें कि, गुजरात का चुनावी इतिहास यह बताता है कि कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान को हमेशा भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है और जनता ने भाजपा को जीताकर उसके स्टैंड का समर्थन भी किया है। मंगलवार को भाजपा ने जिस तरह से रावण वाले बयान को जोर शोर से उठाकर कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार पर निशाना साधा, उससे यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि भाजपा इस बार के गुजरात विधान सभा चुनाव का इसे सबसे बड़ा मुद्दा और एजेंडा बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।