गुजरात चुनाव: अमित शाह-नड्डा सूरत में करेंगे चार रैलियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात चुनाव: अमित शाह-नड्डा सूरत में करेंगे चार रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता

गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता गुजरात पहुंच रहे हैं।दिग्गज नेताओं में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रहे हैं।वहीं कांग्रेस की बात करें तो  मंगलवार को पहली बार पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के रण में उतरे।साथ ही राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,पार्टी केअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनाव प्रचार नजर आए। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा समेत उनके कई नेता गुजरात में जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं।
BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे चार जनसभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे।सहेरा, चनासमा, सिद्धपुर और निकोल विधानसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा होगी। साथ ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शरमा भी तीन जनसभा करेंगे।
बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी होंगे शामिल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस  तीन रैली करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल दो रैलियां करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी चार रैलियां करेंगे
बता दें बीजेपी ने अपने 93 नेताओं का 93 विधानसभाओं में तीन दिनों का प्रवास कार्यक्रम भी तैयार किया है।ये सभी नेता विधानसभा में तीन दिनों तक रहकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।