गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता गुजरात पहुंच रहे हैं।दिग्गज नेताओं में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रहे हैं।वहीं कांग्रेस की बात करें तो मंगलवार को पहली बार पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के रण में उतरे।साथ ही राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,पार्टी केअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनाव प्रचार नजर आए। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा समेत उनके कई नेता गुजरात में जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं।
BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे चार जनसभा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस तीन रैली करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल दो रैलियां करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी चार रैलियां करेंगे
बता दें बीजेपी ने अपने 93 नेताओं का 93 विधानसभाओं में तीन दिनों का प्रवास कार्यक्रम भी तैयार किया है।ये सभी नेता विधानसभा में तीन दिनों तक रहकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।