पुलिस वैन वाले टिक टॉक वीडियो मामले में गुजरात कांस्टेबल निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस वैन वाले टिक टॉक वीडियो मामले में गुजरात कांस्टेबल निलंबित

गुजरात के राजकोट में ड्यूटी के दौरान शूटिंग करने और सोशल मीडिया वीडियो एप टिकटॉक पर एक वीडियो

गुजरात के राजकोट में ड्यूटी के दौरान शूटिंग करने और सोशल मीडिया वीडियो एप टिकटॉक पर एक वीडियो डालने के मामले में दो पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 
अधिकारी ने बताया कि एक पूर्व यातायात वार्डन ने एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन के बोनेट पर खड़े होकर पोज दिया जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था और दूसरा पुलिसकर्मी वीडियो शूटिंग कर रहा था। ए-संभाग पुलिस इंस्पेक्टर एन के जडेजा ने बताया, “ड्यूटी के दौरान एक पीसीआर वैन का इस्तेमाल कर एक वीडियो रिकार्ड करने में संलिप्त पाए जाने के बाद ए-संभाग थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया।”
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल की ओर से की गई जांच में पता चला है कि कॉन्स्टेबल अमित प्रागजी वैन चला रहा था और कांस्टेबल नीलेश पूनाभाई कुछ दूरी से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रागजी और पूनाभाई दोनों को निलंबित कर दिया गया है। जडेजा ने बताया, ‘‘वीडियो करीब डेढ़ महीना पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।