Gujarat Assembly Election : न तारीखों का ऐलान, न अधिसूचना जारी...लेकिन, इस पार्टी ने किया जीत का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat Assembly Election : न तारीखों का ऐलान, न अधिसूचना जारी…लेकिन, इस पार्टी ने किया जीत का दावा

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसकी तैयारियां पॉलिटिकल पार्टियां शुरू कर चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसकी तैयारियां पॉलिटिकल पार्टियां शुरू कर चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा जल्द इलेक्शन के तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। उससे पहले ही अब तमाम पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता गुजरात का दौरा कर रहे है। इस बार भारतीय जनता पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर मिलने वाली है, इसलिए उसके लिए ये चुनाव चुनौतियों से भरा होगा। 
विधानसभा चुनाव में आप देगी बीजेपी को टक्कर 
बीजेपी के लिए गुजरात में सत्ता कायम रखना काफी जरूरी है, क्योंकि ये पीएम मोदी का गढ़ माना जाता है। अमित शाह लगातार गुजरात में नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। पीएम मोदी भी पिछले दिनों दो दिवसीय गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई सारी योजनाओं का शिलान्यास किया था। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात गुजरात को दी थी। जबकि कांग्रेस पार्टी 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद राज्य में जीत की उम्मीद कर रही है। आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। वो गुजरात में बीजेपी को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
आप ने गुजरात में किया मुफ्त योजनाओं का ऐलान 
बता दें, इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। आप के कई नेता जिनमें राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है, वो गुजरात का दौरा लगातार कर रहे है। वो वहां जनता के बीच जाकर कई सारी योजनाओं का ऐलान कर रहे है। इसके साथ ही वो वहां के आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे है। पिछले दिनों सीएम केजरीवाल ने एक ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही उन्होंने ने दावा किया था कि चुनाव में उनकी पार्टी पंजाब की तरह ही जीत हासिल करेगी। अभी गुजरात ने सीएम केजरीवाल से लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद है। 
कांग्रेस ने भी शुरू किया प्रचार-प्रसार 
हम आपको बता दें, जहां एक तरफ बीजेपी और आप पार्टी चुनाव की जोरो शोरो से तैयारियां कर रही है। वही, कांग्रेस भी अपने स्तर पर हर कोशिश कर रही है। लेकिन, राजस्थान में जो भी हुआ है, उसके बाद से पार्टी का ध्यान गुजरात से हटने लगा है। इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि उनकी पार्टी गुजरात में काफी प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।