चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बीते दिन कर दिया है। जिसके बाद आप भी अपने सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने भी अपनी बैठके शुरू कर दी है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक सोनिया गांधी से लेकर राहुल ने गुजरात से दुरी बनाकर रखी थी । लेकिन अब कहा जा रहा कि राहुल भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर 10 नवंबर को गुजरात के वडोदरा में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते है।
प्रियंका गांधी के साथ राहुल करेंगे गुजरात दौरा
वही, गुजरात में पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस विपक्ष में बनी है। सत्ता पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कांग्रेस के लिए इस बार के चुनाव में दो चुनौतियां खड़ी है। एक तरफ जहां उसे बीजेपी टक्कर दे रहे है तो दूसरी तरफ ‘आप’ यहां पूरी ताकत झोंके हुए है। ऐसे में राहुल गांधी का गुजरात आकर चुनाव प्रचार प्रसार करना काफी जरुरी है। कहा जा रहा की राहुल गांधी जल्द गुजरात दौरा प्रियंका गांधी के साथ कर सकते है।
अरविंद केजरीवाल ने किया था ऐलान
इसके साथ ही गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक रही है। बता दें, पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी गुजरात के लिए सीएम चेहरे का ऐलान 4 नवंबर को करेगी। उन्होंने इसके लिए जनता की राय मांगी है। उन्होंने इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है, जहां से जनता उन्हें एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉइस मेल और ईमेल के जरिए अपने सुझाव दे सकती है। आप पार्टी द्वारा चुनाव के लिए कमर कस ली गई है।
आप ने गुजरात के लिए बनाया खास प्लान
हालांकि, बीजेपी भी अपनी कोर कमिटी की बैठकें लगातार कर रही है, क्योंकि उसे अब तक सिर्फ कांग्रेस से मुकाबला करना पड़ता था। जबकि इस बार मैदान में अरविन्द केजरीवाल भी खड़े है। दिल्ली सीएम लगातार गुजरात का दौरा कर रहे है। साथ ही कई मुफ्त योजनाओं का भी ऐलान कर रहे है। उनकी लोकप्रियता से बीजेपी से लेकर कांग्रेस भी परेशान है।