Gujarat: गुजरात में हादसा, अहमदाबाद में 4 गैस सिलेंडरों में विस्फोट, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gujarat: गुजरात में हादसा, अहमदाबाद में 4 गैस सिलेंडरों में विस्फोट, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा

गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में बुधवार को झोपड़पट्टी में पांच गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो

गुजरात के अहमदाबाद शहर में दर्दनाक हादसा जिसमें एक गैस सिलेंडर फट गया । बताया जा रहा यह घटना अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेंत्र में आज के दिन झोपड़पट्टी में ही गैस फट गए थे। इनके फटने से डोपड़ी जल के खाक हो गई। लेकिन इसमें किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है। 
15  दमकल की  गा़ड़िया घटना स्थल पर मौजूद
जुलाई में 613 रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर - Domestic gas  cylinder will be available for Rs 613 in July 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग ने बताया कि यह दर्दनाक घटना डोणा तालाब मिल्लतनगर के निकट आज तड़के झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हो गया औऱ इसमें तकरीबन 20 झोपड़िया जल गई। लेकिन जैसे ही इसकी दमकल विभाग पर पहुंची तो तो वह मौजूदा घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्कंयु ऑपरेशन शुरू कर दिया।  
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
9 killed in lpg gas cylinder explosion in ahmedabad gujarat | LPG सिलेंडर  फटने से 9 लोगों की झुलसकर मौत, मरने वालों में 4 बच्चे भी | Hindi News, देश
जब दमकल विभाग ने झोपड़ियों की आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला तो करीब तीन घंट में आग पर काबू पाया गया और स्थिति काबू में आ गई । आपकों बता दे कि चार सिलेंडर फटने से झोपड़ियों में आग लग गई थी लेकिन किसी के हताहात होने की कोई खबर नहीं थी। इस को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचक आवश्यक कार्रवाई मुख्य रूप से शुरू कर दी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।