गुजरात के नाडियाड में भारी बारिश के बाद गिरी इमारत, चार लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के नाडियाड में भारी बारिश के बाद गिरी इमारत, चार लोगों की मौत

गुजरात के नाडियाड में शुक्रवार की रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में चार लोगों

गुजरात के नाडियाड में शुक्रवार की रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में रात से बारिश जारी है। बारिश के चलते रेलवे प्लेटफॉर्म भी पानी-पानी हो चुका है। 
दरअसल, शुक्रवार देर रात भारी बारिश के कारण नाडियाड के प्रगतिनगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव दल की टीम ने इमारत के मलबे में से 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया। हालांकि इस हादसे में 4 लोगों को जान चली गई। 
1565409793 building collapse
वही, जिंदा बचाये गए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह हादसा सरकारी हाउसींग सोसयटी में हुआ। बताया जा रहा है कि इलाके में दोपहर से देर रात तक हुई जोरदार बारिश के कारण इलाके में पानी भर गया। जिसके बाद मकान नींव में पानी के पहुंचने के कारण वह गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।