देहरादून : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशेष रूप से तैयार वाॅल कैलेन्डर का विमोचन किया। इस कैलेन्डर के माध्यम से देखकर, छूकर दिवसों एवं अवकाशों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
संस्थान को इस वाॅल कैलेन्डर को तैयार करने के लिए बधाई देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि इससे दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को दिवसों एवं अवकाशों आदि की जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिल सकेगी। राज्यपाल ने कहा कि हमें अपने सभी दिव्यांग भाई-बहनों को साथ लेकर चलना है, साथ ही उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करने चाहिए कि हम उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ कर राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान ले सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के निदेशक नचिकेता राउत ने बताया कि इस कैलेन्डर को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मोबाईल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद सुनकर भी दिवसों एवं अवकाशों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल आर. के. सुधांशु भी उपस्थित थे।