सरकार कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कुछ ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’ करेगी : बोम्मई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कुछ ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’ करेगी : बोम्मई

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आगामी दिनों में कुछ ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’’ करेगी और उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करेगी।
राज्य में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को लेकर एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पूरे देश में बढ़ रहा है, केंद्र ने कर्नाटक को भी आठ राज्यों में से एक के रूप में चिह्नित किया है। हम पहले से कुछ सावधानियां बरत रहे हैं।’’ बोम्मई ने कहा कि आगामी दिनों में संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं, गहन चिकित्सा कक्ष(आईसीयू) जैसे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी दिनों में हम कुछ महत्वपूर्ण निर्णय करेंगे।’’
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों और संक्रमण दर के आधार पर ‘चिंता वाले’ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में उभर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखकर दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को घरेलू यात्रा में हाल में वृद्धि और विवाह, उत्सव समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा।
कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई। इस दौरान राज्य में कोविड-19 के 707 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में शुक्रवार तक ओमीक्रोन के 23 और मामले आने से राज्य में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।