नई फिल्म पाॅलिसी बनाएगी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई फिल्म पाॅलिसी बनाएगी सरकार

बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी भारत पाकिस्तान विभाजन पर बनने वाली अपनी आगामी फीचर फिल्म की

देहरादून : बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी भारत पाकिस्तान विभाजन पर बनने वाली अपनी आगामी फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे। फिल्म की शूटिंग मई 2019 में आरंभ हो जाएगी। वह अपनी एक अन्य फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में करने जा रहे हैं।

इसके साथ ही फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी ने देहरादून या आसपास के क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए वर्ल्ड मार्केट खोल सकता है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार दूरगामी सोच के साथ उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के निर्माण को मिशन मोड पर प्रोफेशनल एप्रोच के साथ बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु फिल्म पॉलिसी को अपडेट किया जा रहा है। शीघ्र ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण हेतु सब्सिडी, सुविधाए, अन्य छूटे व कानून व्यवस्था का सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार राज्य में भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे की शाखा खोलने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना श्री दीपेंद्र कुमार चैधरी, फिल्म नोडल अधिकारी श्री के एस चैहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।