बर्खास्त कर्मचारियों के मामले में सरकार की निश्चित होगी हारः स्वामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्खास्त कर्मचारियों के मामले में सरकार की निश्चित होगी हारः स्वामी

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों एवं हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कोरिडोर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी)ः उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों एवं हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कोरिडोर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने हरिद्वार के अटल बिहारी अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने की बात कही।
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड की दो प्रमुख समस्याएं उनके संज्ञान में आईं, जिनमें एक हरिद्वार में प्रस्तावित कोरिडोर के निर्माण एवं दूसरा उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का मामला। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय में वह जल्द ही सुप्रीमकोर्ट में एक रिट दायर करेंगे। कहा कि कोई मुख्यमंत्री क्यों चाहेगा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाए और जब हम इन बर्खास्त कर्मियों का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेंगे तो मुझे पूर्व विश्वास है कि जीत हमारी होगी और सरकार को हर का मुंह देखना पड़ेगा।
हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कोरिडोर के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस देवभूमि में कोरिडोर के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इससे यह की नैसर्गिक सुंदरता एवं पौराणिकता पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी में भी जब कोरिडोर का निर्माण हुआ तो कई मन्दिरों को तोड़ा गया। अगर यहां भी कुछ ऐसा निर्माण होता तो मैं नहीं समझता कि यहां इसकी कोई आवश्यकता है, क्योंकि यहां अच्छी रोड है उसके बावजूद अगर कोरिडोर बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लें।
प्रेसवार्ता के दौरान गिरीश सिंह, प्रदीप सिंह, कौशिक, कपिल धौनी, कमित रावल, मोहम गैंडा, सुजीत थपलियाल, गोपाल नेगी, नन्द किशोर, कुलदीप, जीवन चौसाली, मनीष वर्मा, ईशान्त कुमार, राजेश, मनीष, दुमका रावत, गीता नेगी, भगवती सेवी, नेहा केन्दुरा, कोमिका पंथ सहित अनेकों बर्खास्त विस कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।