बीजेपी जनप्रतिनिधियों को लोकप्रियता के चलते हटाया जा रहा : गोपाल भार्गव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी जनप्रतिनिधियों को लोकप्रियता के चलते हटाया जा रहा : गोपाल भार्गव

गोपाल भार्गव ने कहा कि सत्ता बनाएं रखने के लिए प्रदेश सरकार राजनीतिक साजिश रच रही है। बीजेपी

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जन प्रतिनिधियों की लोकप्रियता के चलते उन्हें कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही पद से हटाया जा रहा है। भार्गव ने अपने ट्वीट के जरिए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। 
उन्होंने कहा कि बीजेपी जनप्रतिनिधि फिर से चुनाव ना लड़ सके उसकी साजिश रचने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। सरकार का यह कदम घोर निंदनीय है, वे इसकी भर्त्सना करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता बनाएं रखने के लिए प्रदेश सरकार राजनीतिक साजिश रच रही है। बीजेपी चुप बैठने वाली नही है। 


विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी  जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता से कांग्रेस सरकार घबराई हुई है। उसे डर है कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उसे हार का सामना करना पड़गा। इसीलिए वह बीजेपी के नगर परिषद और पालिका अध्यक्षों को कार्यकाल के पूर्व पद से हटा रही है। 

राज्य शासन ने चार नगरीय निकाय के अध्यक्षों को कर्त्तव्य पालन में अक्षमता और विभिन्न अनियमितताओं में प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाए जाने पर पद से पृथक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।