विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अपनी तैयारी बनाए रखें : गोपाल भार्गव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अपनी तैयारी बनाए रखें : गोपाल भार्गव

पत्र में गोपाल भार्गव ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि यदि अपने ऊपर भोपाल स्थित

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी ही पार्टी बीजेपी के विधायकों को तैयारियां बनाए रखने को कहा है। गोपाल भार्गव ने जारी पत्र में कहा है कि आगामी दिसंबर माह में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होने वाला है। इसलिए पार्टी के विधायक अपने अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को शीतकालीन सत्र के दौरान उठाने की तैयारी कर लें। 
उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हम सब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है। पत्र में गोपाल भार्गव ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि यदि अपने ऊपर भोपाल स्थित विशेष न्यायालय में आपराधिक या कोई अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित हैं, इसकी भी जानकारी भेंजे। 

गोवा के गांव में तस्वीरें लेने पर कर लगाने की अनुमति नहीं दी : पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर

इसके साथ ही उन्होंने पार्टी विधायकों से किसानों की कर्जमाफी, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित खरीफ की फसलों की जानकारी सहित जनहित से जुड़े अन्य समस्याओं की जानकारी भी एकत्रित कर भेंज, जिससे की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।